Monday, July 7, 2025

ऑस्कर अवार्डस: ओपेनहाइमर’ को 7, ‘पुअर थिंग्स’ को 4 अवॉर्ड, नोलन-रॉबर्ट डाउनी Jr को मिला पहला ऑस्कर

लॉस एंजिल्स, एजेंसियां। 96वें ऑस्कर अवॉर्ड्स 2024 में क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ने अपना दबदबा कायम रखा।

23 कैटगरी में इसके नॉमिनेशन्स हुए थे। जिसमें से क्रिस्टोफर नोलन की ‘ओपेनहाइमर’ ने 13 में से सात अवॉर्ड अपने नाम कर लिए।

जहां पिछली बार प्रेजेंटर की लिस्ट में दीपिका पादुकोण का नाम शामिल था। वहीं, इस साल किसी भी भारतीय सेलेब्स को मौका नहीं मिला।

जिम्मी किमेल इस सेरेमनी को होस्ट किया। 96वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में ‘ओपेनहाइमर’ और ‘पूअर थिंग्स’ का दबदबा रहा।

भारत की ‘टू किल ए टाइगर’ को नहीं मिला ऑस्कर, ‘द लास्ट रिपेयर शॉप’ ने जीता अवॉर्ड। कार्यक्रम के दौरान तब सनसनी फैल गई, जब स्टेज पर जॉन सीना न्यूड होकर पहुंच गये।

लोग उन्हें इस हालत देख देर तक हंसते रहे। एकेडमी अवॉर्ड्स 2024 के लिए लॉस एंजिल्स का डॉल्बी थिएटर 11 मार्च की सुबह 4:30 बजे से खचाखच भीड़ से भरा रहा।

सामने रखी ऑस्कर की ट्रॉफी पर सबकी नजर थी कि आखिर ये किसे मिलेगी। 23 कैटगरी में ये अवॉर्ड दिया जाना था, जिसमें क्रिस्टोफर नोलन की ‘ओपेनहाइमर’ ने बाजी मार ली।

इस मूवी ने अलग-अलग कैटगरी में 7 अवॉर्ड्स अपने नाम किए। वहीं, ‘पुअर थिंग्स’ ने भी 11 में से 4 ऑस्कर जीते।

हालांकि भारतीयों के चेहरे मायूसी से लटके हुए दिखाई दिए। क्योंकि सिर्फ एक डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म नॉमिनेट हुई थी और उसे ये खिताब नहीं मिला।

उसका नाम था ‘टू किल ए टाइगर’। जबकि 2023 में भारतीयों को दो ऑस्कर मिले थे।

ऑस्कर अवॉर्ड मनोरंजन जगत का एक प्रतिष्ठित अवॉर्ड है। जिसे पाने की चाहत इंडस्ट्री से जुड़ा हर एक शख्स रखता है।

कई बार नॉमिनेशन्स में आने के बावजूद भी ये खिताब नहीं मिलता। कुछ यही इस बार रॉबर्ड डाउनी जूनियर के साथ हुआ, वह तीन बार नॉमिनेशन्स में आए, लेकिन पहली बार उन्हें इस अवॉर्ड से नवाजा गया है।

वहीं, बिली इलिश ने 87 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे कम उम्र में दो ऑस्कर जीतने का इतिहास रच दिया है।

ऑस्कर 2024 विनर कैटगरी ऑस्कर विनर्स के नाम

बेस्ट पिक्चर ओपेनहाइमर
बेस्ट एक्ट्रेस एम्मा स्टोन (पुअर थिंग्स)
बेस्ट एक्टर किलियन मर्फी (ओपेनहाइमर)
बेस्ट डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन (ओपेनहाइमर)
बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग व्हाट वाज आई मेड फॉर (बार्बी)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर रॉबर्ट डाउनी जूनियर (ओपेनहाइमर)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस डा’वाइन जॉय रैंडोल्फ (द होल्डओवर्स)
बेस्ट ओरिजनल स्कोर लुडविग गोरानसन(ओपेनहाइमर)
बेस्ट साउंड द जोन ऑफ इंटरेस्ट
बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म द वंडरफुल स्टोरी ऑफ हेनरी शुगर
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी ओपेनहाइमर
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म 20 डेज इन मारियुपोल
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म द लास्ट रिपेयर शॉप
बेस्ट फिल्म एडिटिंग ओपेनहाइमर
बेस्ट विजुअल इफेक्ट गॉडजिला माइनस वन
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म द जोन ऑफ इंटरेस्ट
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन पुअर थिंग्स
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन पुअर थिंग्स
बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग पुअर थिंग्स
बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले अमेरिकन फिक्शन
बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले एनाटॉमी ऑफ ए फॉल
बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म द बॉय एंड द हेरॉन
एनिमेटेड शॉर्ट मूवी वॉर इस ओवर! इंस्पायर्ड बाई द म्यूजिक ऑफ जॉन एंड योको
बेस्ट पिक्चर कैटगरी में ‘ओपेनहाइमर’ को ऑस्कर मिला।

इसे भी पढ़ें 

रूस करने वाला था परमाणु हमला, अमेरिका था दहशत में, तब पीएम मोदी बने संकट मोचक

Hot this week

Bariatu Housing Colony: बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में मनचलों और नशेड़ियों से सब परेशान, एक धराया [Everyone is troubled by hooligans and drunkards in Bariatu...

Bariatu Housing Colony: रांची। बरियातू हाउसिंग कॉलोनी एवं यूनिवर्सिटी कॉलोनी...

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी [Notification issued for the second phase of Jharkhand assembly elections]

आज से नामांकन, 38 सीटों पर होगा मतदान रांची। झारखंड...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img