Elon musk:
वाशिंगटन, एजेंसियां। अमेरिकी संघीय अदालत ने मस्क की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के खिलाफ बाल शोषण से संबंधित वीडियो को हटाने में लापरवाही बरतने के आरोप में मुकदमा दायर करने का निर्देश दिया है। हालांकि, अदालत ने ‘एक्स’ को इस मामले में व्यापक कानूनी छूट देने की बात भी कही, लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बच्चों के आपत्तिजनक वीडियो हटाने में लापरवाही का दोषी ठहराया।
बता दें कि इस फैसले से मस्क की कंपनी को कानूनी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। अदालत ने इस मामले में बच्चों की सुरक्षा और वीडियो की मॉडरेशन को लेकर ‘एक्स’ पर सवाल उठाए हैं।
इसे भी पढ़ें