Weather update:
रांची। बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवातीय सिस्टम का असर अब झारखंड दिखने लगा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राज्य के कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। 14 जुलाई से लेकर 16 जुलाई तक राज्य भर में मूसलधार बारिश की चेतावनी दी गई है।
Weather update:दक्षिण-पश्चिमी जिलों में भारी बारिशः
मौसम विभाग ने बताया कि राज्य के दक्षिण-पश्चिमी जिलों में आज यानी 14 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा मध्य और उत्तर-पूर्वी झारखंड में भी लगातार बारिश जारी रहने की संभावना है।
वहीं 15 जुलाई को उत्तर-पश्चिमी झारखंड में बारिश और तेज हो सकती है। कुछ इलाकों में 120 से 200 मिमी तक बारिश का अनुमान है, जबकि अन्य क्षेत्रों में 70 से 110 मिमी तक बारिश हो सकती है।
IMD ने कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट (भारी बारिश की चेतावनी) और कई अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है, ताकि लोग सतर्क रहें।

Weather update:तेज हवाएं और वज्रपात की भी चेतावनीः
बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी हिस्से और उत्तरी ओडिशा व पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में बने कम दबाव के क्षेत्र का प्रभाव झारखंड सहित आसपास के राज्यों में देखा जा रहा है। इसके चलते झारखंड में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है। साथ ही वज्रपात की घटनाएं भी हो सकती हैं। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम के दौरान खुले स्थानों से बचें और सुरक्षित जगहों पर रहें।
Weather update:प्रशासन ने तेज की तैयारीः
प्रशासन ने सभी जिलों में आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं और लोगों को आवश्यक सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
इसे भी पढ़ें