Tribals protest in Dhanbad:
धनबाद। धनबाद में हजारों आदिवासियों ने कुड़मी समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा दिये जाने के विरोध में सोमवार को महाआक्रोश रैली निकाली। गोल्फ ग्राउंड से शुरू हुई रैली में आदिवासी नेताओं ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर कुड़मी को एसटी दर्जा दिया गया तो झारखंड में बड़ा आंदोलन होगा।
आदिवासियों का सड़क पर बैठकर प्रदर्शन
रैली में पारंपरिक परिधान पहने बच्चे, युवा, बुजुर्ग और महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल हुए। आदिवासी समाज के लोग रणधीर वर्मा चौक होते हुए मेमको मोड़ पहुंचे और वहां सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया। एसडीएम राजेश कुमार को ज्ञापन सौंपने के बाद सभी मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में महा जनसभा में शामिल हुए। आदिवासी समन्वय समिति के मनमोहन हेंब्रम ने कहा कि आदिवासी समाज ने कुड़मी समुदाय को स्पष्ट संदेश दिया है कि वे आदिवासी नहीं हैं और भविष्य में भी कभी आदिवासी नहीं बन सकते।
इसे भी पढ़ें
दलित, आदिवासी समेत सभी वंचित तबके के हक़ और इंसाफ के लिए खड़ा हो मुसलमान : मौलाना महमूद मदनी