अखिलेश बोले- चुनाव की वजह से संभल में हिंसा हुई
नई दिल्ली, एजेंसियां। संसद सत्र के छठे दिन अडाणी केस और संभल हिंसा पर फिर हंगामा हुआ। सपा सांसद अखिलेश यादव ने संभल हिंसा पर बात की।
उन्होंने कहा, ‘संभल में जो घटना हुई, वह एक सोची-समझी साजिश है। वहां के भाईचारे को गोली मारने का काम हुआ है। ऐसा इसलिए किया गया, क्योंकि उत्तर प्रदेश में चुनाव था। अफसरों पर FIR होनी चाहिए।’
अडाणी मुद्दे को लेकर प्रदर्शन:
संसद के बाहर विपक्षी INDIA ब्लॉक ने अडाणी और संभल मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। विपक्ष इसकी जांच के लिए जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) की मांग कर रहा है।
हालांकि, प्रदर्शन में TMC और SP शामिल नहीं हुईं। दरअसल, अमेरिका में बिजनेसमैन गौतम अडाणी समेत 8 लोगों पर करीब ₹2200 करोड़ की रिश्वत देने का आरोप लगा है।
इसे भी पढ़ें