नई दिल्ली : सीपीएम और कांग्रेस ने दूरदर्शन पर “केरला स्टोरी” फिल्म दिखाए जाने का विरोध किया है।
हालांकि भाजपा का कहना है कि सेंसर बोर्ड से प्रमाणित फिल्मों को दूरदर्शन पर दिखाए जाने पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए।
राष्ट्रीय प्रसारक दूरदर्शन नेशनल टीवी चैनल ने घोषणा की थी कि 5 अप्रैल को शाम आठ बजे फिल्म “द केरला स्टोरी” का चैनल पर प्रसारण किया जाएगा, लेकिन विपक्ष ने इस फैसले की निंदा की है और चुनाव आयोग से प्रसारण रुकवाने को कहा है।
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने एक्स पर लिखा कि यह फिल्म ध्रुवीकरण के लिए लोगों को भड़काती है।
उन्होंने आगे लिखा, “राष्ट्रीय प्रसारक को बीजेपी-आरएसएस की जोड़ी के लिए एक प्रोपेगेंडा मशीन नहीं बनना चाहिए और ऐसी फिल्म को दिखाने से पीछे हट जाना चाहिए, जो आम चुनावों से पहले सिर्फ सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने का काम करेगी।”
वहीं कांग्रेस नेता और केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीषन ने भी फिल्म दिखाए जाने का विरोध किया है और इस संबंध में चुनाव आयोग से शिकायत की है।
उन्होंने आयोग को लिखी एक चिट्ठी में इसे एक ‘प्रोपेगेंडा फिल्म’ बताया है।
इसे भी पढ़ें