IRCTC tour package:
नई दिल्ली, एजेंसियां। अगर आप धार्मिक यात्रा के शौकीन हैं, तो रेलवे ने आपके लिए खास ‘भारत गौरव पर्यटक ट्रेन’ पैकेज की सुविधा शुरू की है। IRCTC के इस पैकेज के जरिए श्रद्धालु उत्तराखंड के योगनगरी ऋषिकेश से चलने वाली ट्रेन में सवार होकर 12 दिनों में सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकेंगे। इस यात्रा में धार्मिक स्थलों के साथ-साथ पर्यटन का भी पूरा आनंद मिलेगा।
यात्रा मार्ग और शहर
यह ट्रेन ऋषिकेश से निकलकर हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, कानपुर, उरई, झांसी और ललितपुर जैसे शहरों से होकर गुजरेगी। इन शहरों के लोग भी इस धार्मिक यात्रा में शामिल हो सकते हैं।
ज्योतिर्लिंग दर्शन
यात्रा के दौरान श्रद्धालु इन प्रमुख ज्योतिर्लिंगों का दर्शन कर सकेंगे:
• उज्जैन: महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर
• गुजरात: सोमनाथ, नागेश्वर, द्वारकाधीश और भेंट द्वारका
• नासिक: त्र्यंबकेश्वर, पंचवटी और कालाराम मंदिर
• महाराष्ट्र: भीमाशंकर और संभाजीनगर के घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग
सुविधाएं और किराया:
• ट्रेन में स्लीपर, 3AC और 2AC कोच की सुविधा उपलब्ध है। किराया क्लास के हिसाब से अलग है:
• स्लीपर: 24,100 रुपये प्रति व्यक्ति
• 3AC: 40,890 रुपये प्रति व्यक्ति
• 2AC: 54,390 रुपये प्रति व्यक्ति
यात्रा के दौरान नाश्ता, दोपहर और रात्रि का शाकाहारी भोजन, बसों से दर्शन स्थल तक यात्रा और होटलों में ठहरने का प्रबंध IRCTC करेगा।
बुकिंग और सुविधा:
इस पैकेज की बुकिंग ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर होगी। यात्री IRCTC कार्यालय (पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ) जाकर या ऑनलाइन www.irctctourism.com पर बुकिंग कर सकते हैं। सरकारी कर्मचारियों के लिए LTC (Leave Travel Concession) और EMI की सुविधा भी उपलब्ध है।
इसे भी पढ़ें
IRCTC scam case: IRCTC घोटाला मामला: लालू, राबड़ी और तेजस्वी 13 अक्टूबर को कोर्ट में होंगे पेश