Operation Sindoor:
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपने सख्त रुख को अंतरराष्ट्रीय मंचों तक पहुंचाने के लिए “ऑपरेशन सिंदूर” की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत देश ने सात देशों में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजे हैं ताकि दुनिया को बताया जा सके कि भारत आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा। इसी क्रम में कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में एक डेलीगेशन अमेरिका रवाना हुआ है।
Operation Sindoor: शशि थरूर ने सोशल मीडिया पर साझा किया वीडियो
अमेरिका रवाना होने से पहले शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा, “हम आतंकवाद से डरते नहीं हैं। भारत चुप नहीं बैठेगा, हम सच्चाई को सामने लाएंगे। यह मिशन शांति का है, और हम दुनिया को दिखाएंगे कि भारत शांति का पक्षधर है और आतंकवाद का सख्त विरोध करता है।”
Operation Sindoor: विपक्ष और सत्तापक्ष दोनों के सांसद शामिल
इस अभियान में विपक्ष और सत्तापक्ष दोनों के सांसद शामिल हैं। जेडीयू सांसद संजय कुमार झा, जो जापान में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, ने कहा कि भले ही हमारे राजनीतिक मतभेद हों, लेकिन जब देश की बात आती है तो हम सब एक साथ हैं। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले को एक जघन्य घटना बताया और कहा कि भारत ने इसके जवाब में पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को ऑपरेशन सिंदूर के तहत ध्वस्त किया।
Operation Sindoor: डीएमके सांसद कनिमोझी ने कहा
डीएमके सांसद कनिमोझी, जो रूस में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं, ने कहा कि रूस भारत का रणनीतिक साझेदार रहा है और हम इस नाजुक समय में रूस से समर्थन मांगने आए हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवाद से लड़ाई में दुनिया को भारत के साथ खड़ा होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद, NSA अजीत डोभाल रूस से एस-400 की अगली खेप लेने जाएंगे