Operation Sindoor:
रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय सचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने भाजपा की तिरंगा यात्रा पर भी सवाल उठाये हैं। उन्होंने सवाल किया कि बीजेपी नेता सिर्फ उन राज्यों में क्यों जा रहे हैं, जहां चुनाव होने हैं। सुप्रियो सोमवार को मीडिया से बात कर रहे थे।
सुप्रियो ने कहा कि बीजेपी नेता मणिपुर और पहलगाम नहीं जा रहे हैं। हाल ही में हुई नीति आयोग की बैठक में देशभर के मुख्यमंत्री शामिल हुए, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने केवल भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठना पसंद किया। उन्होंने आरोप लगाया कि गैर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बातों को नजरअंदाज किया गया और भाजपा शासित राज्यों की बातों पर अधिक ध्यान दिया गया।
Operation Sindoor: सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने विदेश जाकर क्या हासिल कियाः
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद के मुद्दे पर केंद्र सरकार ने एक बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल को विदेश दौरे पर भेजा है। इस प्रतिनिधिमंडल ने विदेश जाकर क्या हासिल किया, इसकी जानकारी सभी दलों को सार्वजनिक रूप से दी जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि नीति आयोग से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए।
Operation Sindoor: क्या हम अमेरिका से डरते हैः
सुप्रियो ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद खत्म करने के लिए शुरू किया गया था, लेकिन इसे सीजफायर के नाम पर रोक दिया गया। जबकि सीजफायर आमतौर पर युद्ध के दौरान होता है। इसमें अमेरिका की भूमिका भी संदिग्ध है। क्या हम अमेरिका से डरते हैं? अमेरिका ने तो 1971 के युद्ध में पाकिस्तान का साथ दिया था। फिर हम अमेरिका की बात क्यों मानें? सीजफायर की घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति के इशारे पर की गयी है।”
Operation Sindoor: पीएम को ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी हर बात संसद में रखनी चाहिएः
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के समय सभी दल मोदी सरकार के साथ खड़े थे, इसलिए उससे जुड़ी हर बात प्रधानमंत्री मोदी को संसद के सामने रखनी चाहिए। झामुमो संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग करता है ताकि इन सभी मुद्दों पर केंद्र सरकार जनता और संसद के सामने स्पष्ट जवाब दे।
इसे भी पढ़ें
पहलगाम हमला: सरकार ने सुरक्षा में चूक मानी, विपक्ष बोला हम साथ हैं