Operation Sindoor:
अहमदाबाद, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में आज फिर ऑपरेशन सिंदूर पर बात की। उन्होंने कहा- हमने आतंकवाद के 9 ठिकाने तय करके 22 मिनट में उन्हें ध्वस्त कर दिया। और ये सब कुछ कैमरे के सामने किया, ताकि कोई सबूत न मांगे।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जानता है कि वो सीधी लड़ाई में हमसे जीत नहीं सकता है, इसीलिए वो आतंकवादी भेज रहा है। उनके यहां मारे गए आतंकवादियों के जनाजे में पाकिस्तानी झंडे लगाए गए, यह कोई प्रॉक्सी वॉर नहीं है।
Operation Sindoor: गांघीनगर में किया रोड शोः
PM मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है। उन्होंने गांधीनगर में 2 किमी लंबा रोड शो किया। इसके बाद गांधीनगर में गुजरात की शहरी विकास यात्रा के 20 साल पूरे होने के जश्न में हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम में ‘शहरी विकास वर्ष 2025’ की शुरुआत करते हुए उन्होंने गुजरात के लिए 5,536 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
Operation Sindoor: पाकिस्तान को चेतायाः
प्रधानमंत्री ने सोमवार को भुज में भी एक सभा की थी। यहां उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि सुख-चैन से जियो, अपने हिस्से की रोटी खाओ, नहीं तो मेरी गोली तो है ही।
इसे भी पढ़ें