शहीद के पेरेंट्स-पत्नी को ₹50-50 लाख मिले
नई दिल्ली, एजेंसियां। शहीद कैप्टन अंशुमान के परिवार को आर्मी ग्रुप इंश्योरेंस फंड से 1 करोड़ रुपए दिए गए। यह रकम अंशुमान के पेरेंट्स और उनकी पत्नी में आधी-आधी बांटी गई।
आर्मी ने बताया कि शहीद की पेंशन उनकी पत्नी स्मृति को ही मिलेगी, क्योंकि अंशुमान ने उन्हें नॉमिनी बनाया था।
इस साल 5 जुलाई को कैप्टन अंशुमान को मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया था। इसे उनकी पत्नी और मां ने स्वीकार किया था।
पेरेंट्स ने वित्तीय नियमों में बदलाव की मांग की
शहीद के पेरेंट्स ने कहा था कि वित्तीय सहायता के नियमों में बदलाव होना चाहिए। आर्मी के अधिकारियों ने बताया कि जब एक अधिकारी सेना में नियुक्त होता है, तो वह आर्मी ग्रुप इंश्योरेंस फंड (AGIF), प्रॉविडेंट फंड (PF) के लिए सबसे करीबी नॉमिनी का नाम देता है।
इंश्योरेंस फंड और प्रॉविडेंट फंड के लिए एक से ज्यादा नॉमिनी दिए जा सकते हैं, लेकिन पेंशन के लिए ऐसा कोई विकल्प आर्मी की ओर से नहीं दिया जाता है।
इसे भी पढ़ें