JET 2025:
रांची। झारखंड के विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने और पीएचडी कोर्स में एडमिशन के लिए दूसरी बार झारखंड एलिजिबिलिटी टेस्ट (JET) – 2025 ली जा रही है। परीक्षा के लिए ऑनलाइन झारखंड लोकसेवा आयोग की वेबसाइट से किए जा सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन मंगलवार से शुरू हो चुका है। वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर है। परीक्षा शुल्क का भुगतान 7 अक्तूबर की शाम 5 बजे तक किया जा सकता है। आवेदन में किसी तरह की गड़बड़ी रहने पर उसमें 8 अक्टूबर से 10 अक्टूबर की शाम 5 बजे तक सुधार किया जा सकता है।
ओएमआर पर ली जाएगी दो पेपर की परीक्षाः
यह परीक्षा दो पेपर की होगी। पहला पेपर जनरल एबिलिटी का होगा। वहीं दूसरा पेपर चयनित विषय का होगा। परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन के साथ अनारक्षित उम्मीदवार को 575 रुपए, बीसी वन, बीसी टू, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार को 300 रुपए और एससी/एसटी/दिव्यांग/थर्ड जेंडर उम्मीदवार को 150 रुपए देना होगा। परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है।
परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीः
परीक्षा में पहला पेपर में 50 क्वेश्चन, 100 अंक के पूछे जाएंगे। दूसरा पेपर संबंधित विषय का होगा। इसमें 100 क्वेश्चन, 200 अंक के होंगे। परीक्षा तीन घंटे की होगी। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है। अधिक जानकारी वेबसाइट https://www.jpsc.gov.in/से ली जा सकती है।
43 विषयों के लिए कर सकते हैं आवेदनः
परीक्षा में सभी सवाल एमसीक्यू टाइप के होंगे। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है। किसी भी उम्र के अभ्यर्थी इसमें शामिल हो सकते हैं। कुल परीक्षार्थियों में से केवल 6% का ही चयन किया जाएगा। परीक्षा कुल 43 विषयों के लिए आयोजित होगी।
18 साल बाद हो रहा जेट का आयोजनः
झारखंड पात्रता परीक्षा पहली बार 2007 में आयोजित हुई थी। लेकिन इसमें बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायतें सामने आईं थी। इसके बाद निगरानी की जांच में खुलासा हुआ कि आयोग के कार्यालय से परीक्षा से संबंधित सारे रिकॉर्ड गायब हैं। इस मामले में लालपुर थाने में एफआईआर भी दर्ज हुई थी। फिलहाल इसकी जांच सीबीआई कर रही है।
इसे भी पढ़ें
DU Admission 2025: दूसरे राउंड में खाली सीटों पर आवेदन शुरू, 28 जुलाई से प्रक्रिया शुरू