Maharashtra onion market closed:
महाराष्ट्र, एजेंसियां। महाराष्ट्र में प्याज उत्पादक किसानों के संगठन ने कहा कि दीपावली के दौरान 11 दिनों तक प्याज मंडियां बंद रखने के फैसले से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है, जो पहले से ही परेशान थे। महाराष्ट्र राज्य प्याज उत्पादक संघ के संस्थापक-अध्यक्ष भरत दिघोले ने कहा कि यह निर्णय किसानों के लिए भारी आर्थिक नुकसान का कारण बनेगा। उन्होंने कहा कि किसान दिन-रात मेहनत करके उपज उगाते हैं, लेकिन जब वे अपनी उपज मंडियों में लेकर जाते हैं, तो उनका स्वागत ‘मंडी बंद’ के बोर्ड से होता है।
दिघोले ने बताया
दिघोले ने यह भी कहा कि मंडी निजी संस्थाएं नहीं हैं, बल्कि किसानों की मेहनत और उपज के कारण अस्तित्व में हैं। इसलिए नीलामी को इतने लंबे समय तक स्थगित रखना उचित नहीं है। उनका कहना है कि मंडी बंद करने का अधिकार केवल प्रमुख त्योहारों के दिनों तक ही सीमित होना चाहिए और किसानों के हितों को नुकसान पहुंचाने वाले अधिकारियों और व्यापारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया कि कृषि उपज मंडी समितियों (एपीएमसी) में सख्त अनुशासन लागू किया जाए और पारदर्शी, किसान-हितैषी संचालन सुनिश्चित किया जाए।
भरत दिघोले की चेतावनी
भरत दिघोले ने यह भी चेतावनी दी कि अगर मंडी लंबे समय तक बंद रही, तो फिर से खुलने के बाद अचानक आवक बढ़ने से प्याज की कीमतें और गिर सकती हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को इस मुद्दे पर तुरंत संज्ञान लेना चाहिए और किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।
इसे भी पढ़ें
Maharashtra Development: पीएम मोदी करेंगे नवी मुंबई एयरपोर्ट और मेट्रो लाइन-3 का उद्घाटन