रांची। राज्य सरकार ने सहायक पुलिसकर्मियों को भी एक साल का अवधि विस्तार दे दिया है। अब उन्हें 13 हजार रुपए वेतन मिलेगा।
वर्दी भत्ता के लिए सालाना चार हजार रुपए और चिकित्सा के लिए सालाना एक लाख रुपए मिलेंगे। चार लाख रुपए का दुर्घटना बीमा भी कराया जाएगा।
इन्हें पुलिसकर्मियों की तरह अवकाश मिलेगा। महिला सहायक पुलिसकर्मियों को मातृत्व अवकाश भी दिया जाएगा।
इस फैसले के बाद पिछले 64 दिन से आंदोलन कर रहे सहायक पुलिसकर्मियों ने अपना आंदोलन खत्म कर दिया है।
इसे भी पढ़ें