एक दिन पहले हेड कॉन्स्टेबल की मौत हुई थी
श्रीनगर, एजेंसियां। जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच दूसरे दिन भी मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। 28 सितंबर को सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ था।
सुरक्षाबलों को तीन से चार विदेशी आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने फायरिंग कर दी, इसमें एक हेड कॉन्स्टेबल की मौत हो गई।
सितंबर में 12 आतंकी ढेर:
जम्मू-कश्मीर में सितंबर में अब तक 10 एनकाउंटर हो चुके हैं। इनमें 12 आतंकी मारे जा चुके हैं, वहीं 4 जवान शहीद हुए हैं।
इस साल 101 आतंकी घटनाओं में 51 दहशतगर्द मारे जा चुके है और 25 जवान शहीद हुए हैं। इस साल18 सिविलियन की भी मौत हुई है।
इसे भी पढ़ें