नई दिल्ली : आंध्र प्रदेश में अरबिंदो फार्मा की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी की विनिर्माण इकाई में एक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
हैदराबाद की अरबिंदो फार्मा ने रविवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में एपिटोरिया फार्मा प्राइवेट लिमिटेड की यूनिट-6 में वैक्यूम ट्रे ड्रायर (वीटीडी) क्षेत्र के पास छह अप्रैल दिन शनिवार को रात लगभग 11:30 बजे हादसा हुआ।
कंपनी ने बयान में कहा कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। दवा कंपनी ने कहा कि इकाई में सामान्य परिचालन चल रहा है।
इसे भी पढ़ें
नवरात्र में मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन को लेकर सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम