पटना, एजेंसियां। बिहार के सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में चलती कार में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घटना में इस्तेमाल स्कॉर्पियो गाड़ी को पुलिस ने बरामद कर लिया है।
सदर थाना के एसडीपीओ आलोक कुमार के एसपी के निर्देश पर छापामारी कर एक आरोपी अजित कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गाड़ी की हो रही फॉरेंसिक जांच
पुलिस टीम के द्वारा बरामद स्कॉर्पियो से सबूत जुटाने के लिए एफएसएल और डॉग स्कॉड कि टीम को बुलाया गया। साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली गई।
घटना में शामिल अन्य आरोपियों कि गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पीड़ित और आरोपी एक ही मोहल्ले के रहने वाले है। पीड़ित को बहला-फुसला कर गलत काम करने की बात सामने आई है।
इसे भी पढ़ें