नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय टीम को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा को कप्तान और जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान नियुक्त किया गया है।
पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में हिटमैन के खेलने पर संशय है। ऐसे में भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने सीरीज के लिए एक नया कप्तान नियुक्त करने की मांग की, जिसका ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरॉन फिंच ने विरोध किया। अब इस मुद्दे पर रितिका सजदेह की भी प्रतिक्रिया आई है।
जानिए क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, भारत को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा था। भारत अपने घर में दो या इससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में दूसरी बार क्लीन स्वीप हुआ।
इससे पहले फरवरी 2000 में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दो मैचों की सीरीज में 2-0 से हराया था। वहीं, भारत अपने घर में तीन या इससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में पहली बार क्लीन स्वीप हुआ।
भारत की करारी हार पर क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गजों ने प्रतिक्रिया दी। वहीं, सुनील गावस्कर ने भी खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सवाल उठाए। उन्होंने बताया कि भारतीय बल्लेबाज स्पिनरों के खिलाफ क्यों संघर्ष कर रहे हैं।
उनका कहना है कि सफेद गेंद के क्रिकेट ने उनकी तकनीक को प्रभावित किया है। इस पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने बताया कि सीमित ओवर के प्रारूप में अधिक खेलने के कारण बल्लेबाज सॉफ्ट हैंड से नहीं खेल रहे जिसकी वजह से वे स्पिनरों का सामना नहीं कर पा रहे हैं।
अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। इससे पहले खबर है कि रोहित शर्मा पहले टेस्ट में निजी कारणों से बाहर हो सकते हैं। इस मुद्दे पर गावस्कर ने कहा कि अगर रोहित पहले या दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाते हैं
तो टीम को पूरी सीरीज के लिए नया कप्तान नियुक्त कर देना चाहिए। गावस्कर ने कहा कि न्यूजीलैंड से हार के बाद टीम को एकजुट करने की आवश्यकता है। उन्होंने स्पोर्ट्स तक से कहा, ‘हम पढ़ते आ रहे हैं
कि रोहित शर्मा पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे, शायद वह दूसरे में भी नहीं खेलेंगे। अगर ऐसा है तो मैं कहता हूं कि, अभी भारतीय चयन समिति को कहना चाहिए कि ‘अगर आपको आराम करना है, तो आराम करें। अगर व्यक्तिगत कारण हैं तो उन्हें देखें।
लेकिन अगर आप दो-तिहाई मैच मिस कर रहे हैं तो आपको इस दौरे के लिए एक खिलाड़ी के रूप में ही जाना चाहिए। हम उप-कप्तान को इस दौरे का कप्तान बनाएंगे।
वहीं, फिंच गावस्कर राय से सहमत नहीं दिखे। उन्होंने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, ‘मैं इस बात पर सनी से पूरी तरह असहमत हूं। रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं।
यदि आपको घर पर रहने की आवश्यकता है क्योंकि आप पिता बनने वाले हैं तो इसमें कोई दिक्कत नहीं है। यह बहुत ही खूबसूरत पल है। आप इस वजह से जितनी मर्जी समय ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें