पुणे, एजेंसियां। पुणे नगर निगम (पीएमसी) की ओर से नोटिस चस्पा किये जाने के बाद विवादित प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर के परिवार ने पुणे जिले के बानेर इलाके में स्थित बंगले पर बना अवैध निर्माण हटा दिया है।
पीएमसी ने नोटिस में कहा था कि अगर परिवार 7 दिनों के भीतर अवैध निर्माण को हटाने में विफल रहा, तो पीएमसी इसे हटा देगा और उनसे खर्च वसूल करेगा।
खेडकर परिवार ने फुटपाथ का कर लिया था अतिक्रमण
पुणे नगर निगम (पीएमसी) के अधिकारी ने बताया कि खेडकर परिवार ने बानेर इलाके में अपने बंगले के पास फुटपाथ पर 60 फीट लम्बाई, 3 फीट चौड़ाई और 2 फीट ऊंचाई वाला अवैध निर्माण किया था।
इस अवैध निर्माण को हटाने के लिए पीएमसी ने बंगले पर नोटिस देनी चाही थी, लेकिन बंगले में कोई नहीं था, इसलिए बंगले के बाहर 13 जुलाई को एक नोटिस चिपकायी थी। इस नोटिस में खेडकर के परिवार से सात दिनों के भीतर अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था।
नोटिस में कहा गया है कि अगर परिवार सात दिनों के भीतर अवैध निर्माण को हटाने में विफल रहा, तो पीएमसी इसे हटा देगा और उनसे खर्च वसूल करेगा।
पीएमसी के अधिकारी ने बताया कि खेडकर परिवार को दी गयी समय अवधि अभी पूरी नहीं हुई है, लेकिन आज खेडकर परिवार ने खुद अवैध निर्माण हटा दिया है।
इसे भी पढ़ें