रांची : झारखंड की हेमंत सरकार बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी जनगणना करायेगी। विधानसभा में गुरुवार को उन्होंने इस संबंध में घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोगों ने बिल पास कर राजभवन को भेजा है, लेकिन अभी तक वहां से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है।
सदन के बाद हमलोग राज्यपाल से मिलेंगे और इस मामले पर जल्द निर्णय लेने की मांग करेंगे। गौरतलब है कि बीते दिनों मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा थ कि जातिगत जनगणना को लेकर 2021 से ही प्रयास किया जा रहा है।
राज्यपाल को विधानसभा से पारित कर आरक्षण से संबंधित विधेयक भेजा गया है। सरकार का स्पष्ट मानना है कि जो जिस समूह में जितनी संख्या में हैं, उतना अधिकार उनको मिले।
इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी दलों की सहमति से दो साल पहले जाति आधारित जनगणना के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था। दिल्ली में झारखंड के सर्वदलीय शिष्टमंडल के सदस्यों ने जाति आधारित जनगणना कराने संबंधी मांग पत्र गृह मंत्री को सितंबर 2021 में सौंपा था।