Raj Bhavan Protest:
रांची। आज शिक्षक दिवस है। आज शिक्षकों को सम्मानित करने का दिन है। पर झारखंड में आज शिक्षक सड़कों पर उतरे और शिक्षा विभाग से लेकर राजभवन तक प्रदर्शन किया। वित्त रहित शिक्षकों ने झारखंड वित्त रहित इंटर कालेज शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के बैनर तले राजभवन के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया। ये शिक्षक 75 प्रतिशत अनुदान की कटौती किये जाने से नाराज हैं। सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए उन्होंने जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। इसका नेतृत्व वरिष्ठ नेता रघुनाथ सिंह ने किया।
उधर, अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने शुक्रवार को डीएसइ कार्यालय के समक्ष डीएसइ बादल राज के आदेश की प्रतिया जलाईं। ये शिक्षक टाइपिंग का एफिडेविड नहीं देने के कारण इंक्रीमेंट रोके जाने से नाराज हैं। शिक्षक नेता नसीम अहमद ने कहा कि एफिडेविट नहीं देने के कारण 3000 शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है। इस हिटलरशाही के खिलाफ उनका आंदोलन जारी रहेग। अगले चरण में वे काला बिल्ला लगायेंगे फिर धरना-प्रदर्शन करेंगे।
इसे भी पढ़ें
झारखंड हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन चुनाव जारी, 78 उम्मीदवार मैदान में