मुंबई, एजेंसियां। देश की प्रतिष्ठित कंपनी टीसीएस में कर्मचारियों की संख्या घट गई है। टीसीएस में कर्मचारियों की संख्या तीसरी तिमाही के अंत में 10,669 घटकर 603,305 रह गई है।
टीसीएस 12 अप्रैल को वित्त वर्ष 2024 के लिए अपने चौथी तिमाही के वित्तीय नतीजों की रिपोर्ट जारी करेगी। इसमें एट्रीशन की जानकारी भी शामिल होगी।
TCS के चीफ HR मिलिंद लक्कड़ ने दिसंबर में कहा था कि हमने अगले साल के लिए अपनी कैंपस हायरिंग प्रोसेस शुरू कर दी है और नए लोगों के बीच TCS जुड़ने के लिए जबरदस्त उत्साह देखा है। तब उन्होंने हायरिंग की संख्या नहीं बताई थी।
उन्होंने कहा था संख्या बड़ी होगी। कहा जा रहा है कि कंपनी नये क्षेत्रों में संभावनाएं तलाश रही है। इसलिए कंपनी अब अपने कर्मचारियों की संख्या बढ़ाना चाहती है।
इसे भी पढ़ें
40 हजार नौकरियां देने जा रही TCS 10 अप्रैल तक आवेदन, 26 को टेस्ट