नई दिल्ली, एजेंसियां। NEET-UG मामले में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर जवाब दिया है।
NTA ने कहा कि सभी राज्यों में पेपर लीक नहीं हुआ है। इसलिए पूरी परीक्षा को रद्द नहीं किया जाना चाहिए।
NTA ने यह भी कहा कि उन्हें गोधरा और पटना के कुछ सेंटर्स पर गड़बड़ी की जानकारी मिली है।
यहां परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स के रिजल्ट् की जांच की गई है, ताकि ये पता चल सके कि गड़बड़ी का असर कितना हुआ है।
CJI चंद्रचूड़ की बेंच ने 8 जुलाई को NEET पेपर लीक मामले की सुनवाई की थी। CBI से भी अब तक की जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। मामले की अगली सुनवाई आज, 11 जुलाई को, होगी।
CBI ने 11 लोगों को अरेस्ट किया
CBI ने 9 जुलाई को बिहार के गया और नालंदा से NEET एग्जाम देने वाले दो कैंडिडेट्स को अरेस्ट किया है।
अब तक CBI NEET-UG मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। नालंदा के रहने वाले NEET-UG कैंडिडेट सनी और गया के रहने वाले दूसरे कैंडिडेट रंजीत कुमार के पिता को गिरफ्तार किया गया है।
अब तक CBI ने बिहार से 4, झारखंड से 6 और देहरादून से 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है।
इसे भी पढ़ें
नीट पेपर लीकः सुप्रीम कोर्ट बोला-गोपनीयता की शर्त भंग हुई, तो दोबारा परीक्षा