JEE Mains 2026:
नई दिल्ली, एजेंसियां। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE Mains 2026 के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सेशन 1 और सेशन 2 की परीक्षा तिथियां जारी कर दी हैं। परीक्षा दो सत्रों में आयोजित होगी। सेशन 1 की परीक्षा 21 जनवरी से 30 जनवरी 2026 तक होगी, जबकि सेशन 2 की परीक्षा 1 अप्रैल से 10 अप्रैल 2026 तक होगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी – पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक।
कौन दे सकता है परीक्षा?
JEE Mains भारत की प्रमुख इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं में से एक है। इसके जरिए छात्र देशभर के NIT, IIIT, CFTI और अन्य मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश पा सकते हैं। इसके अलावा, यह परीक्षा JEE Advanced में शामिल होने के लिए अनिवार्य शर्त भी है।
पेपर विवरण
पेपर 1: बीई/बी.टेक कोर्स में प्रवेश के लिए
पेपर 2: बी.आर्क (Architecture) और बी.प्लानिंग कोर्स में प्रवेश के लिए
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
• आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएँ।
• “JEE Main 2026 Registration” लिंक पर क्लिक करें।
• आवश्यक विवरण भरें और रजिस्टर्ड अकाउंट बनाएं।
• एप्लीकेशन फॉर्म भरें और सभी दस्तावेज अपलोड करें।
• ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
• आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट डाउनलोड कर सुरक्षित रखें।
परीक्षा का महत्व
JEE Mains परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी, जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के प्रश्न होंगे। हर प्रश्न के चार विकल्प होंगे और गलत उत्तर पर नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। यह परीक्षा लाखों छात्रों के लिए इंजीनियरिंग में करियर बनाने का पहला महत्वपूर्ण कदम है।
इसे भी पढ़ें
JEE Mains 2025 : सेशन 2 एग्जाहम शुरू, 9 अप्रैल तक होगी परीक्षा





