CJI बोले- शक है कि पेपर स्ट्रॉन्ग रूम से पहले लीक हुआ, ट्रांसपोर्टेशन के दौरान नहीं
नई दिल्ली, एजेंसियां। NEET विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट में 40 से ज्यादा याचिकाओं पर सुनवाई CJI चंद्रचूड़ की बेंच में हो रही है। ये चौथी सुनवाई है। आज रीएग्जाम पर फैसला आ सकता है।
सुनवाई के दौरान NTA ने माना कि 3300 से ज्यादा स्टूडेंट्स को गलत पेपर दिया गया था। इन्हें SBI की जगह केनरा बैंक का पेपर बांटा गया था।
CJI ने कहा- हमारे पास अभी तक यह बताने के लिए कोई सबूत नहीं है कि पेपर लीक कितना व्यापक था और पूरे देश में फैला हुआ था।
आरोपियों के बयान अलग-अलग हैं। अगर पेपर लीक 4 मई की रात को हुआ है, तो जाहिर है कि लीक ट्रांसपोर्टेशन के दौरान नहीं, बल्कि स्ट्रॉन्ग रूम वॉल्ट से पहले हुआ था।
सीनियर एडवोकेट नरेंद्र हुड्डा के साथ संजय हेगड़े, मैथ्यूज नेदुम्परा याचिकाकताओं की ओर से, जबकि सॉलिसिटर जनरल (SG) तुषार मेहता (NTA और केन्द्र) की ओर से पक्ष रख रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
संसद में NEET पर हंगामा, राहुल बोले- देश का एग्जामिनेशन सिस्टम बकवास