Google new feature:
नई दिल्ली, एजेंसियां। गूगल ने अपने एंड्रॉयड और जीमेल यूजर्स की सुरक्षा बढ़ाने के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसका नाम ‘रिकवरी कॉन्टैक्ट’ है। यह फीचर उन लोगों के लिए खास है जो अक्सर पासवर्ड भूल जाते हैं, उनका फोन खो जाता है या अकाउंट हैक हो जाता है। इसके जरिए यूजर अपने भरोसेमंद दोस्त या परिवार के किसी सदस्य को अकाउंट रिकवरी के लिए जोड़ सकता है।
नया फीचर कैसे काम करता है
यूजर अपने गूगल अकाउंट में किसी दोस्त या परिवार के सदस्य को ‘रिकवरी कॉन्टैक्ट’ के रूप में जोड़ सकता है। अगर अकाउंट लॉक हो जाए या पासवर्ड भूल जाए, तो गूगल उस कॉन्टैक्ट को यूनिक कोड भेजेगा। इस कोड की मदद से यूजर अपनी पहचान वेरिफाई कर दोबारा अकाउंट में लॉगिन कर सकेगा। ध्यान रहे कि यह कोड 15 मिनट तक ही वैध रहेगा।
अकाउंट में रिकवरी कॉन्टैक्ट कैसे जोड़ें
गूगल अकाउंट की सिक्योरिटी सेटिंग्स में जाकर “रिकवरी ऑप्शन” चुनें।
नया रिकवरी कॉन्टैक्ट जोड़ने के लिए पहले उस व्यक्ति को इनवाइट भेजें।
जब वह व्यक्ति इनवाइट स्वीकार कर ले, तभी वह कॉन्टैक्ट आपके रिकवरी लिस्ट में जुड़ जाएगा। एक यूजर अधिकतम 10 रिकवरी कॉन्टैक्ट्स जोड़ सकता है। ध्यान दें कि अगर किसी कॉन्टैक्ट की मदद से अकाउंट रिकवर किया गया, तो उसे सात दिनों तक दोबारा रिकवरी के लिए नहीं जोड़ा जा सकता।
रिकवरी ईमेल और नंबर के मुकाबले फायदे
पहले गूगल अकाउंट रिकवरी के लिए केवल ईमेल और फोन नंबर विकल्प उपलब्ध थे, लेकिन इनमें सिम स्वैप और फिशिंग अटैक का खतरा रहता था।
‘रिकवरी कॉन्टैक्ट’ फीचर में इंसान की सीधे भागीदारी होती है, जिससे यह खतरा काफी हद तक खत्म हो जाता है। यानी अगर आपका फोन या सिम नंबर हैक हो भी जाए, तब भी भरोसेमंद कॉन्टैक्ट अकाउंट रिकवर करने में मदद करेगा।
रोलआउट और उपलब्धता
गूगल ने पुष्टि की है कि यह नया फीचर आने वाले कुछ हफ्तों में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसके आने से न केवल अकाउंट की सुरक्षा बढ़ेगी, बल्कि यूजर एक्सपीरियंस में भी सुधार आएगा।
इसे भी पढ़ें
iPhone 17 Pro की कीमत में बड़ी कटौती, दिवाली सेल में हजारों रुपये सस्ता मिलेगा