नई दिल्ली, एजेंसियां। आइआरसीटीसी ने रेल यात्रियों के लिए टिकट बुकिंग की प्रक्रिया को और आसान बना दिया है। इसके लिए आइआरसीटीसी ने एक नई सुविधा पेश की है, जिसका नाम वर्चुअल वॉइस असिस्टेंट एएसके दिशा 2.0 है. यह एक एआइ-पावर्ड सर्विस है, जिसकी मदद से अब आप बिना टाइप किए या लंबी लाइन में लगे सिर्फ बोलकर अपनी टिकट बुक कर सकते हैं। इसके लिए पहले आपको आइआरसीटीसी की वेबसाइट या फिर मोबाइल ऐप पर जाना होगा, जहां आपको एएसके दिशा का विकल्प नजर आएगा. इसके अलावा आप आइआरसीटीसी के एक्स अकाउंट या व्हाट्सएप के जरिए भी एएसके दिशा से कनेक्ट कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें