रांची। Vaccination अगर आप भी वैक्सीनेशन को लेकर परेशान रहते है और इस बात की चिंता सताती रहती है कि वैक्सीनेशन कैसे होगा। (Vaccination News in Jharkhand)
इसके लिए अलग से समय निकालना होगा। इतना ही नहीं वैक्सीन लगवाने के चक्कर में काफी परेशानी झेलनी होगी।
तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। चूंकि अब वैक्सीनेशन की व्यवस्था आपके मोहल्ले में ही की जा रही है।
जी हां, अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में दो दिन बाद से वैक्सीनेशन की शुरुआत हो जाएगी। जहां पर इम्युनाइजेशन प्रोग्राम के तहत सभी तरह के टीके लगाए जाएंगे।
इससे लोग गंभीर बीमारियों की चपेट में आने से बच सकेंगे। वहीं रिम्स-सदर की दौड़ लगाने की झंझट से छुटकारा मिल जाएगा।
रांची नगर निगम क्षेत्र के 53 वार्डों में फिलहाल 24 अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का संचालन हो रहा है।
इन सेंटरों पर डॉक्टर मरीजों का इलाज कर रहे है। वहीं मरीजों को इलाज के बाद दवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है।
अब बच्चों से लेकर गर्भवती महिलाओं के लिए वैक्सीनेशन के इंतजाम इन सेंटरों पर होंगे। इसके लिए कोई चार्ज भी नहीं देना होगा।
बता दें कि दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक की तर्ज पर रांची में अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की शुरुआत की गई है।
इसे भी पढ़ें
पटना हाईकोर्ट में ग्रेजुएट्स के लिए निकली भर्ती, सैलरी 1 लाख 42 हजार