रांची। गांडेय उपचुनाव को लेकर बीजेपी और आजसू में ठन गई है। मंगलवार को हो रही एनडीए की बैठक में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।
दरअसल, यह बैठक बुलाई गई थी नाराज नेताओं और कार्यकर्ता को मनाने के लिए, पर हर मामला उलझता ही जा रहा है।
अब गांडेय सीट को लेकर बीजेपी-आजसू आमने-सामने है। बीजेपी द्वारा प्रत्याशी के नाम की घोषणा से आजसू खुश नहीं है।
आजसू ने बीजेपी की नीयत पर सवाल खड़ा किया है। आजसू का कहना है कि जिस प्रत्याशी की घोषणा बीजेपी द्वारा की गई है, वह एनडीए का सदस्य नहीं है।
आजसू विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि वोटरों का मूड भांपने के बाद फैसला होगा।
बताते चलें कि गांडेय में 20 मई को वोटिंग होगी। इसके बाद 4 जून को नतीजे आएंगे। बीजेपी ने दिलीप वर्मा को यहां से चुनावी मैदान में उतारा है।
विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि गांडेय विधानसभा का मामला आजसू संसदीय दल की बैठक में उठा था।
अब आजसू पार्टी के पांच सदस्य इस विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे. यहां के वोटर का मिजाज, जनता की भावना और कार्यकर्ताओं की इच्छा को जानने के बाद पार्टी आलाकमान को रिपोर्ट सौंपी जायेगी।
फिर आंतरिक स्तर पर पार्टी निर्णय लेगी और अंत में एनडीए के घटक दल के साथ बात होगी।
इसे भी पढ़ें