Tata Motors:
नई दिल्ली, एजेंसियां। देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी Tata Motors Limited ने अपने कारोबारी ढांचे में बड़ा बदलाव करने का ऐलान किया है। कंपनी ने घोषणा की है कि 1 अक्तूबर 2025 से उसका मौजूदा स्ट्रक्चर दो अलग-अलग इकाइयों में विभाजित होगा। इसके तहत कंपनी का पैसेंजर व्हीकल (PV) और कमर्शियल व्हीकल (CV) बिजनेस अब स्वतंत्र रूप से काम करेगा। यह निर्णय NCLT (नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल), मुंबई बेंच की मंजूरी के बाद लिया गया है।
दो नई कंपनियां – TMPV और TMLCV
रिस्ट्रक्चरिंग के बाद मौजूदा Tata Motors Limited का नाम बदलकर Tata Motors Passenger Vehicles Limited (TMPV) कर दिया जाएगा। यह नई इकाई कंपनी के पैसेंजर कार, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EVs) और Jaguar Land Rover (JLR) निवेश पर फोकस करेगी। दूसरी ओर, ट्रक, बस और हेवी ड्यूटी वाहनों को संभालने वाला सेगमेंट TML Commercial Vehicles Limited (TMLCV) के नाम से काम करेगा।
दिलचस्प बात यह है कि TMLCV ही टाटा मोटर्स का मूल नाम Tata Motors Limited अपने पास रखेगी, ताकि कमर्शियल वाहन व्यवसाय उसी ब्रांड पहचान के साथ जारी रहे।
शेयरहोल्डर्स को बराबर शेयर मिलेंगे
कंपनी ने 14 अक्तूबर 2025 को रिकॉर्ड डेट घोषित की है। इस दिन जो निवेशक टाटा मोटर्स के शेयर होल्ड करेंगे, उन्हें नई TMLCV कंपनी के उतने ही शेयर मिलेंगे। कंपनी की फाइलिंग के अनुसार, “हर एक ₹2 फेस वैल्यू वाले शेयर के बदले निवेशकों को TMLCV का एक शेयर दिया जाएगा।”
शेयर मार्केट में होगा बदलाव
इस पुनर्गठन के बाद दोनों कंपनियों के शेयर BSE और NSE पर अलग-अलग सूचीबद्ध होंगे। टाटा मोटर्स के मौजूदा शेयर प्राइस को भी नए ढांचे के अनुसार एडजस्ट किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें
टाटा मोटर्स के शेयर 11.61% गिरकर 542.55 रुपये, JLR ने अमेरिका को गाड़ियों की शिपमेंट रोकी