जमशेदपुर,एजेंसियां: झारखंड में एक बार फिर स्वाइन फ्लू ने दस्तक दी है। इससे स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड में आ गया है। अभी जमशेदपुर में पहला मामला सामने आया है।
यहां स्वाइन फ्लू का संदिग्ध मरीज मिला है। शहर के परसूडीह के नामो टोला में स्वाइन फ्लू का संदिग्ध मिला है। संदिग्ध मरीज का इलाज टाटा मोटर्स अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार सर्दी- खांसी, बुखार और सांस लेने से परेशानी के बाद मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद सर्विलांस टीम ने अस्पताल पहुंचकर मरीज का सैंपल लिया। जिसे जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ मोहम्मद असद के अनुसार मरीज में सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इलनेस के संदिग्ध लक्षण मिले हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
डॉ मोहम्मद असद ने बताया कि स्वाइन फ्लू आम सर्दी-जुकाम की तरह ही होता है। यह बीमारी वायरल है। संदिग्ध मरीज के परिजनों से पता चला है कि उसका कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है।
बता दें कि इस साल जनवरी में जिले में स्वाइन फ्लू के आठ मरीज मिले थे। इसमें पांच मरीज शहर के रहने वाले थे और तीन दूसरे शहरों के निवासी थे। सभी मरीज गले में खरास, सर्दी-खांसी व बुखार की शिकायत लेकर टीएमएच में भर्ती हुए थे।
डाक्टरों के मुताबिक स्वाइन फ्लू एक वायरल इंफेक्शन है, जो मूल रूप से सूअरों से मनुष्यों में फैलता है। अब यह वायरस एक इंसान से दूसरे इंसान में फैलता है।
स्वाइन फ्लू के लक्षण नियमित स्वाइन फ्लू से बहुत मिलते-जुलते हैं। इसमें बुखार, सिर दर्द, ठंड लगना, दस्त, खांसी और छींक आने जैसे लक्षण शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें