रांची। जमीन फर्जीवाड़े के मनी लॉन्ड्रिंग मामले के आरोपी पूर्व सीएम हेमंत सोरेन का केस MP-MLA कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया है।
ईडी ने हेमंत सोरेन के खिलाफ जो शिकायत वाद दर्ज कराया है, अब उस पर रांची सिविल कोर्ट के एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई होगी।
ईडी के द्वारा दर्ज शिकायत पर अभी रांची सिविल कोर्ट के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में सुनवाई हो रही थी।
कोर्ट ने हेमंत सोरेन को अपना पक्ष रखने के लिए समन जारी किया था, लेकिन CJM कोर्ट से इस मामले को एमपी-एमएलए की विशेष कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया है।
15 जून को पहली सुनवाई के बाद अगली सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट में होगी।
बता दें कि ईडी ने हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले से जुड़े मामले में अलग-अलग तारीखों में 10 बार समन जारी किया था, लेकिन हेमंत सोरेन सिर्फ दो समन पर ही ईडी के समक्ष पेश हुए थे।
बाकी तारीखों पर जारी समन पर उपस्थित नहीं होने को ईडी ने अवहेलना माना है। इस मामले में हेमंत सोरेन हाईकोर्ट का भी रूख कर चुके हैं।
इसे भी पढ़ें
मुंबई एयरपोर्ट पर 10 किलो सोना और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त, 4 धराये