तेहरान,एजेंसियां। लेबनान में इजरायल ने जिस तरह पेजर ब्लास्ट से हिजबुल्लाह के होश उड़ाए है ,उससे ईरान भी सहमा हुआ हैं। आनन-फानन में अब ईरान ने एक नामी कंपनी के मोबाइल फोन पर ही बैन लगा दिया है।
लेबनान में पेजर ब्लास्ट से थर्राई ईरान ने मोटोरोला मोबाइल फोन पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है। मंत्री मोहम्मद मेहदी बरदरान की मानें तो मोटोरोला मोबाइल फोन के आयात, खरीद-बिक्री और यूज पर पूरी तरह बैन हो गया है।
रूसी समाचार आउटलेट TASS के अनुसार, ईरानी मंत्री मोहम्मद मेहदी बरदरान ने कहा कि ईरान की सीमाओं के भीतर मोटोरोला फोन के उपकरणों की बिक्री भी रोक दी गई है।
ईरान की लोकल मीडिया ने शनिवार को बताया कि लेबनान में घातक पेजर विस्फोटों के बाद ईरान ने सभी उड़ानों में पेजर और वॉकी-टॉकी पर प्रतिबंध लगा दिया था। इन हमलों के लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराया गया था।
इसे भी पढ़ें
लेबनान में पेजर, वॉकी-टॉकी के बाद सोलर सिस्टम में धमाके, अब तक 32 की मौत, 3500 से ज्यादा घायल