Liquor Shop in Jharkhand:
रांची। नई उत्पाद नीति लागू होने के बाद झारखंड में खुदरा शराब दुकानें खुल गई हैं। ई-लॉटरी से आवंटित रांची की दुकानों में शराब की बिक्री शुरू हो गई है। हालांकि दुकानों में शाम पांच बजे शराब पहुंचने की वजह से बिक्री उसके बाद से ही शुरू हो सकी। रांची में 150 शराब दुकानों का आवंटन हुआ है।
साइट वेरिफिकेशन के चक्कर में फंसी कुछ दुकानेः
138 दुकानों में विभाग से लाइसेंस मिलने व साइट वेरिफिकेशन के बाद बिक्री शुरू हो गई है। जिन दुकानों का साइट वेरिफिकेशन नहीं हो सका है, उनमें अभी बिक्री चालू नहीं हुई है। पहले दिन शराब दुकानों में बियर में किंगफिशर, ब्लॉक बस्टर, हंटर, काल्सबर्ग जैसे ब्रांड उपलब्ध कराए गए।
वहीं व्हिस्की में रॉयल चैलेंज, रॉयल स्टैग, ब्लैक डॉग, ब्लेंडर्स प्राइड, 8 पीएम, बी-7, 100 पाइपर्स ब्रांड की शराब उपलब्ध थीं।
रात 11 बजे तक बिकेगी शराबः
नई उत्पाद नीति लागू होने के बाद अब शराब की बिक्री रात 11 बजे तक होगी। अब रात में एक घंटे बिक्री अधिक होगी। इससे पहले तक रात में 10 बजे तक ही शराब दुकानों में बिक्री की अनुमति थी। पहले दिन शराब की कीमत में वृद्धि होने के बाद भी ग्राहकों की भीड़ देखने को मिली।
ज्यादा कीमत वसूली, तो 1 लाख जुर्मानाः
इसके साथ ही उत्पाद विभाग ने शराब दुकानों में ज्यादा कीमत वसूली को लेकर भी सख्ती दिखाई है। अब प्रिंट रेट से ज्यादा कीमत पर शराब बेचनेवालों पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया जायेगा।
इसे भी पढ़ें
Liquor shop: शराब की दुकान में सेल्समैन पर नकाबपोश बदमाशों ने किया चाकू से हमला