नई दिल्ली, एजेंसियां। बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने अब तक के अपने करियर में हर तरह के किरदार निभाए हैं।
हाल ही में एक्ट्रेस ने अलीबाग में एक प्रीमियम प्लॉट खरीदा है और बताया जा रहा है कि अब वो अमिताभ बच्चन की पड़ोसी बन गई हैं। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक कृति ने 2,000 स्क्वॉयर फीट का यह प्लॉट लिया है।
अलीबाग में अब तक कई बड़े सितारे इन्वेस्ट कर चुके है। इन बड़े स्टार्स में अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान जैसे सेलेब्स शामिल हैं।
सपनों के शहर मुंबई और समंदर से सटा ये अलीबाग अपने खूबसूरत बीच के लिए जाना जाता है। लोग अक्सर यहां बड़ी संख्या में घूमने और छुट्टियां बिताने भी आया करते हैं।
अब खबर सामने आई है कि ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ की एक्ट्रेस कृति सेनन ने भी यहां एक प्रीमियम प्लॉट खरीदा है।
प्राइवेसी और शांति पसंद करती हैं कृति सेनन
अपने पहली इंवेस्टमेंट के बारे में कृति सेनन ने कहा, ‘ मैं बहुत खुश हूं कि अब में अलीबाग की इस जमीन की मालिक हूं। काफी लंबे समय से मेरी नजरें अलीबाग पर टिकी हुई थी।
मैं ऐसी ही जमीन खरीदना चाहती थी जहां मुझे शांति और प्राइवेसी मिल सकें। यहां तक की मेरे पापा भी इस निवेश से बहुत खुश है’।
आगे अभिनेत्री ने कहा कि यह लोकेशन मेरे लिए बहुत मायने रखती है। यह लोकेशन मांडवा जेट्टी से सिर्फ 20 मिनट की दूरी पर अलीबाग के बीचो बीच स्थित है।
कृति सेनन अब अमिताभ बच्चन की पड़ोसी होंगी। अमिताभ बच्चन ने भी इसी इलाके में 1000 वर्ग फीट का प्लॉट खरीदा है।
अलीबाग में निवेश करने से पहले कृति ने बैंगलोर में एक कमर्शियल स्पेस और गोवा में एक विला में भी निवेश किया है।
कृति सेनन की फिल्मों की बात करे तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म ‘नेनोक्कडीने’ से की थी, वही बॉलीवुड में उन्होंने ‘हीरोपंती’ फिल्म से एंट्री की थी।
कृति ‘लुका छुप्पी’, ‘बरेली की बर्फी’, ‘आदिपुरुष’, ‘मिमि’, ‘भेड़िया’,’शहजादा’, ‘दिलवाले’, ‘राबता’, जैसी फिल्मों मे काम कर चुकी हैं। फिल्म मिमि में उनके शानदार अभिनय के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था।
इसे भी पढ़ें
रणवीर सिंह और कृति सेनन का फैशन शो का दिखा जलवा, कहा बच्चों के साथ बिताए सुकून के पल