पटना, एजेंसियां। बाहर काम कर रहे लोग दीपावली व छठ पर घर जरूर जाना चाहते हैं। पर, इस दौरान ट्रेन की सीट भी आसानी से नहीं मिलती है।
4 महीने पहले जैसे ही ट्रेन टिकट का विंडो खुलता है वो फुल हो जाती है। लेकिन, अब रेलवे इसके लिए विशेष तैयारी कर रहा है।
सर्किट ट्रेन चलाने की तैयारी
कन्फर्म सीट देने के लिए सर्किट ट्रेन चलाने की तैयारी रेलवे ने कर ली है। इससे आप आसानी से अपने लिए कन्फर्म टिकट ले सकते हैं।
बता दें कि सर्किट ट्रेन लंबी दूरी के लिए चलाई जाती है। ऐसे में इस ट्रेन का रूट उस हिसाब से तय किया जाएगा जिससे मुख्य शहर को कवर किया जा सके।
रेलवे के एडीआरएम शिव प्रसाद ने बताया कि दुर्गा पूजा, दीपावली व छठ में अब कुछ दिन ही बाकी हैं।
इसको देखते हुए सर्किट ट्रेन चलाने की तैयारी है। सर्किट ट्रेन प्रमुख रेलवे स्टेशन से होते हुए गुजरेगी। इससे ज्यादा से ज्यादा शहरों को कवर किया जा सकेगा।
बताते चलें कि त्योहार आते ही सबसे अधिक दिल्ली, मुंबई, गुजरात, बेंगलुरु समेत कई राज्यों से लोग वापस आते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।
ट्रेन बदलने की समस्या भी होगी खत्म
सर्किट ट्रेन के परिचालन से यात्रियों को ट्रेन बदलने की समस्या भी दूर हो जाएगी। ऐसे पहले यात्रियों किसी स्टेशन पर ट्रेन बदलना होता है।
लेकिन, इसके परिचालन से समस्या दूर हो जाएगी। यात्रियों को समय के साथ साथ पैसे की भी बचत हो जाएगी। यानी अब आसानी से त्योहारों पर घर जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें