सेंटर के बाहर ओएमआर शीट भरे जाने का वीडियो वायरल
रांची। झारखंड लोकसेवा आयोग की ओर से आज 11वीं सिविल सेवा की परीक्षा ली जा रही है। दो पालियों में होने वाली परीक्षा का पहला सत्र काफी हंगामेदार रहा है।
कई केंद्रों पर छात्रों ने पेपर लीक के आरोप लगाये हैं और जमकर बवाल मचाया है। अभ्यर्थी पेपरलीक का आरोप लगा रहे हैं।
पहली पाली की परीक्षा के दौरान चतरा और जामताड़ा में कैंडिडेट्स ने जमकर हंगामा किया। छात्रों का आरोप है कि उन्हें खुला हुआ क्वेश्चन पेपर और ओएमआर शीट मिली।
जामताड़ा के मीहिजाम के दो वीडियो सामने आये हैं। कहा जा रहा है कि ये वीडियो जेपीएससी प्रारंभिक परीक्षा का है, जहां जमीन पर बैठकर परीक्षार्थी नकल कर ओएमआर शीट भरते दिख रहे हैं।
वहीं दूसरे वीडियो में गार्डेन में खुलेआम क्वेश्चन पेपर की फोटो ली जा रही और आंसर शीट भरा जा रहा है।
हालांकि वीडियो की पुष्टि नहीं हो पाई है। वीडियो में कैंडिडेट को बोलते सुना जा सकता है कि समय से पहले ही क्वेश्चन पेपर मिल गया। पीछे से आवाज आ रही है-2 रुपए में जेपीएससी का पेपर…
परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायतों पर जेपीएससी ने चुप्पी साध रखी है। अधिकारी ने बस इतना कहा है कि हमारे पास सूचना आई है। पता लगाया जा रहा है।
जामताड़ा के मिहिजाम में एक सेंटर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें अभ्यर्थी बरामदे में जमीन पर बैठकर परीक्षा देते दिखाई दे रहे हैं।
कैंडिडेट्स के पास मोबाइल फोन है, जिससे वो आंसर मंगवा रहे हैं। कैमरा देखकर कुछ परीक्षार्थी अपना चेहरा छिपाने लगे।
हालांकि ये पुष्टि नहीं हो पाई है कि ये वीडियो किस सेंटर का है और जेपीएससी परीक्षा से जुड़ा है।
इधर चतरा के उपेंद्रनाथ वर्मा इंटर कॉलेज के परीक्षा केंद्र में जेपीएससी अभ्यर्थियों ने हंगामा करते हुए नारेबाजी की।
परीक्षा देने वाले छात्रों का आरोप है कि परीक्षा केंद्र प्रबंधन पर परीक्षा से पहले ही प्रश्न पत्र लीक कर दिया गया है। क्लास की बजाए परीक्षा से पहले प्रिंसिपल चेंबर में प्रश्न पत्र खोलने का छात्रों ने आरोप लगाया है।
मामले में प्रिंसिपल धनेश्वर राम का कहना है कि कंट्रोल रूम में टाइम-टेबल के अनुसार प्रश्न-पत्र खोला गया है। पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई गई है। छात्रों के आरोपों को उन्होंने निराधार बताया है।
उपेंद्रनाथ वर्मा इंटर कॉलेज एग्जाम सेंटर पर परीक्षा दे रही एक दिव्यांग महिला कैंडिडेट ने कहा कि हमें सील खुला हुआ क्वेश्चन मिला।
जब हम लोग हंगामा करने लगे। जब हमने कहा कि लिखित दीजिए कि खुला प्रश्न-पत्र दिया गया है। तब इनविजिलेटर ने कहा कि जूता खोल कर मारेंगे। दिव्यांग होने के बावजूद मुझे गिरा दिया गया।
छात्रों का आरोप है कि प्रश्न-पत्र की सील पहले से खुली हुई थी। प्रश्न पत्र लीक होने की चर्चा के बाद एसडीओ सुरेंद्र उरांव, डीएसपी रोहित कुमार रजवार और एसडीपीओ संदीप सुमन भी उपेंद्र नाथ वर्मा इंटर कॉलेज पहुंचे। हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों को शांत कराने की कोशिश की गई, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे।
अधिकारियों ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जाएगी। अगर किसी प्रकार की लापरवाही हुई होगी, तो निश्चित तौर पर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जेजेएस कॉलेज मीहिजाम में भी परीक्षा के पहले शिफ्ट के दौरान छात्रों ने हंगामा किया। यहां भी छात्रों को ओएमआर और क्वेश्चन पेपर खुला मिला है।
यहां एसडीओ आनंद कुमार ने परीक्षार्थियों से बातचीत की। उन्होंने छात्रों को कहा कि दोनों शिफ्ट की परीक्षा खत्म होने के बाद मैं आपलोगों के साथ बैठूंगा। आपकी जो भी शिकायत होगी, उसे आप फैक्ट के साथ रखिएगा।
जामताड़ा के बुधुडीह के एडवर्ड इंग्लिश स्कूल में भी 11वीं जेपीएससी एग्जाम में गड़बड़ी की खबर है। यहां सुबह नौ बजे की बजाए 9.20 में परीक्षार्थियों को सेंटर में एंट्री दी गई।
सेंटर के मुख्य गेट से परीक्षा हॉल तक किसी तरह की कोई चेकिंग भी नहीं की गई। परीक्षार्थियों को जब ओएमआर और क्वेश्चन पेपर दिया गया तो दोनों का सील खुला हुआ था।
कुछ कैंडिडेट्स ने शिकायत की तो बताया गया कि एसडीओ और दूसरे अधिकारियों के सामने सील खोला गया है। इस दौरान दो छात्र भी वहां थे।
हालांकि इस सेंटर में चतरा की तरह कोई हंगामा नहीं हुआ। पहली पाली की परीक्षा खत्म हो चुकी है। इस सेंटर पर देवघर के उम्मीदवार परीक्षा देने आए थे।
इसे भी पढ़ें
पंजाब में फायरिंग, पुलिसकर्मी शहीद, छापेमारी करने गई थी सीआइए की टीम