देवघर। बाबा की नगरी देवघर अब तीसरी निगाह की निगरानी की जद में रहेगा। यहां सुचारु यातायात, सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं।
इसके लिए तैयार किए गए प्रोजेक्ट के तहत पहले चरण में प्रमुख चौक-चौराहों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्र तथा महत्वपूर्ण स्थानों पर हाई सिक्योरिटी कैमरे लग रहे हैं।
देवघर डीसी विशाल सागर के निर्देश पर काम शुरू हो चुका है। कैमरे लगाने के पीछे का उद्देश्य सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती प्रदान करना, बाइक एवं छोटे-बड़े वाहनों से लूटपाट, छिनतई जैसे आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाना है।
वहीं यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाना है। बता दें कि वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण विधि व्यवस्था की समस्या एवं जानमाल की क्षति के अलावा आपराधिक घटनाओं को रोकने एवं ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करने उदेश्य से उपायुक्त विशाल सागर के निर्देशानुसार यह कदम उठाया गया है।
सभी कैमरों को जियो फाइबर के माध्यम से जोड़ा जा रहा है। समाहरणालय परिसर स्थित कंपोजिट कंट्रोल रूम में इसका सर्वर रूम रहेगा।
जहां डिस्पले स्क्रीन के माध्यम से प्रतिनियुक्त अधिकारियों व कर्मियों के माध्यम से निगरानी की जाएगी, ताकि कोई भी संवेदनशील गतिविधि नजर आती है तो अविलम्ब उसपर कार्रवाई की जा सकी।
इसके अलावा शहरी क्षेत्र के मुख्य चौक चौराहों को चिन्हित कर मालवाहकों, ट्रेक्टर, बोरिंग वाहन के अनियंत्रित ढंग से चलने की वजह से हो रही परेशानी राहत मिलेगी।
ये कैमरे नंबर प्लेट की रीडिंग भी कर सकते हैं। ऐसे में अनियंत्रित वाहनों पर भी लगाम लगाया जा सकेगा।
ये सीसीटीवी कैमरे चिन्हित जगहों के अतिरिक्त जिले के मुख्य प्रवेश प्वाइंट पर भी हैं। साथ ही इन सभी चिन्हित जगहों पर एजेंसी के माध्यम से ऑप्टिकल फाइबर लगाने का कार्य पूर्ण कर सीसीटीवी कैमरा को लगाया जा रहा है।
ये सारे कैमरे दो दिन के बाद इन सभी चिन्हित जगहों पर काम करने लगेंगे।
इसे भी पढ़ें