पुलिस से भागने में छत से कूदा था
जमशेदपुर। जमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत दोमुहानी मित्तल विहार में पुलिस से बचने के लिए कुख्यात अपराधी कार्तिक मुंडा छत से कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक देर रात कार्तिक मुंडा के वहां होने की खबर पर आदित्यपुर पुलिस ने सोनारी पुलिस की मदद से मित्तल विहार स्थित कार्तिक मुंडा के घर पर दबिश दी।
पुलिस ने कार्तिक के घर पर काफी देर तक दरवाजा खटखटाया पर कार्तिक की पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला।
पांचवें तल्ले से कूदा, मौत
इसी बीच पुलिस से बचने के लिए कार्तिक पांचवे तल्ले से दूसरे तल्ले में कूदा और फिर वहां से नीचे कूद गया।
हालांकि पुलिस ने उसे घायल अवस्था में पकड़ा और टीएमएच पहुंचाया जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया।
इधर, कार्तिक की पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसके प्रतिद्वंदियों ने पुलिस को मदद से कार्तिक की हत्या करवाई है।
पत्नी ने बताया कि जब कार्तिक छत से कूदा था तब उसने कहा था कि वह ठीक है। रात को पुलिस ने फोन कर बताया कि कार्तिक की मौत हो गई है।
इसे भी पढ़ें