Layoffs in podcast business:
नई दिल्ली, एजेंसियां। अमेजन ने अपने ऑडियो बिजनेस के वंडरी पॉडकास्ट डिवीजन से 110 से ज्यादा कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है, जिसमें वंडरी के CEO भी शामिल हैं। कंपनी अब अपने फोकस को क्रिएटर-लेडेड और वीडियो-बेस्ड कंटेंट की ओर बढ़ा रही है।
अमेजन के कर्मचारियों को बताया
अमेजन के ऑडियो, ट्विच और गेम्स के वाइस प्रेसिडेंट स्टीव बूम ने कर्मचारियों को बताया कि अब लोकप्रिय पॉडकास्ट जैसे डॉ. डेथ, अमेरिकन स्कैंडल और बिजनेस वॉर्स को अमेजन के ऑडिबल के तहत मैनेज किया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी वीडियो-शैली और पर्सनैलिटी आधारित कंटेंट पर अधिक ध्यान देगी, क्योंकि यूट्यूब और स्पॉटिफाई जैसे प्लेटफॉर्म्स पर ये ज्यादा लोकप्रिय हो रहे हैं।
वंडरी पॉडकास्ट ब्रांड
वंडरी पॉडकास्ट ब्रांड अपनी पहचान बनाए रखेगा, और कुछ क्रिएटर-आधारित शो वंडरी+ ऐप पर जारी रहेंगे। छंटनी के बावजूद अधिकांश कर्मचारी कंपनी के अन्य विभागों में काम कर रहे हैं।यह बदलाव पॉडकास्ट कंजम्प्शन में आए बदलाव के कारण हुआ है, जहां अब दर्शक वीडियो कंटेंट और सेलिब्रिटी द्वारा होस्ट किए गए शो ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
यह खबर तब आई है जब देश की बड़ी IT कंपनियां जैसे TCS और Infosys भी छंटनी की खबरों में हैं, लेकिन अमेजन की यह कार्रवाई IT सेक्टर से अलग है और मीडिया व कंटेंट इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव दर्शाती है।
इसे भी पढ़ें
Stock Market: शेयर बाजार की तेजी पर ब्रेक, सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा लुढ़का