प्योंगयांग,एजेंसियां: उत्तर कोरिया ने गुरुवार को कई संदिग्ध बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं।
जापान सागर की ओर कई बैलिस्टिक मिसाइलें जापान के विशेष आर्थिक क्षेत्र के बाहर गिरीं।
कुछ ही दिन पहले किम जोंग उन के अंतरिक्ष कार्यक्रम को झटका लगा था, जब एक रॉकेट उड़ान भरने के तुरंत बाद ही फट गया था।
दरअसल, 27 मई 2024 को जासूसी उपग्रह को तैनात करने के मिशन पर रॉकेट के फट जाने के बाद किम जोंग उन ने अपने अंतरिक्ष कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है।
जानकारी के अनुसार, दक्षिण कोरियाई समाचार एजेंसी योनहाप ने दक्षिण कोरियाई संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ ने बताया कि प्योंगयांग ने आज जापान सागर की ओर कई बैलिस्टिक मिसाइलें जापान के विशेष आर्थिक क्षेत्र के बाहर गिरीं।
तो वहीं जापानी समाचार एजेंसी क्योडो ने बताया कि मिसाइलें समुद्र में गिरने से पहले लगभग 350 किलोमीटर यानी लगभग 217 मील की दूरी तय कर चुकी थीं।जिससे अब क्षेत्र में तनाव और ज्यादा बढ़ गया है।
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने उत्तर कोरिया के इस कदम कड़ी निंदा की की है और अमेरिका तथा दक्षिण कोरिया के साथ सहयोग की उम्मीद जताई है।
इसे भी पढ़ें