Ghatshila by-election:
जमशेदपुर। घाटशिला उपचुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यहां 13 अक्टूबर से नामांकन होगा। इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है। पूर्वी सिंहभूम के निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि 13 अक्टूबर से गजट नोटिफिकेशन फॉर्म मिलने और नॉमिनेशन फॉर्म भरने का काम शुरू हो जायेगा। 21 अक्टूबर को नॉमिनेशन की अंतिम तिथि होगी। 22 को स्क्रूटनी होगी और 24 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे। इसके बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जायेगी। उन्हें चुनाव चिह्न भी आवंटित किये जायेंगे।
11 नवंबर को वोटिंग और 14 को काउंटिंगः
उपायुक्त ने बताया कि 11 नवंबर 2025 को घाटशिला (एसटी) विधानसभा क्षेत्र के 300 बूथों पर वोट डाले जायेंगे। 14 नवंबर 2025 को काउंटिंग होगी और उसी दिन परिणाम आ जाने की उम्मीद है।
सुरक्षा को लेकर सख्तीः
एसएसपी पीयूष पांडेय ने बताया कि उपचुनाव की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है। इसलिए वारंटियों को पकड़ने की कार्रवाई शुरू की जायेगी और आर्म्स का वेरिफिकेशन किया जायेगा। निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी बूथों पर फोर्स व पुलिस पदाधिकारी तैनात किये जायेंगे। संवेदनशील बूथों की मैपिंग की जा रही है। जल्द ही सरकार को फोर्स की डिमांड भेजी जायेगी।
घाटशिला विधानसभा के 231 भवनों में 300 बूथः
घाटशिला विधानसभा में कुल 231 भवनों में 300 बूथ हैं। इसमें संवेदनशील, अतिसंवेदनशील, क्रिटिकल, वल्नरेबल श्रेणियों में बूथों का वर्गीकरण किया जायेगा। सभी बूथों में पानी, बिजली, सड़क आदि बुनियादी सुविधा मुहैया करायी जायेगी।
2,55,823 वोटर डालेंगे वोटः
घाटशिला विधानसभा में 2,55,823 वोटर हैं। इसमें 124899 पुरुष वोटर, 1300921 महिला वोटर और 3 थर्ड जेंडर वोटर हैं। 1 ओवरसीज वोटर भी है। 2723 दिव्यांग वोटर, 368 सर्विस वोटर, 18 से 19 वर्ष के 16,178 वोटर, 85 वर्ष से अधिक के 1048 वोटर इस विधानसभा क्षेत्र में हैं।
घाटशिला एसडीओ सुनील चंद्रा निर्वाची पदाधिकारी बनेः
डीसी ने बताया कि घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए घाटशिला के एसडीओ सुनील चंद्रा को निर्वाची पदाधिकारी निर्वाची (आरओ) बनाया गया है। 3 पदाधिकारी को सहायक निर्वाची पदाधिकारी (सीओ धालभूमगढ़ मनोहर लिंडा, बीडीओ घाटशिला यूनिका शर्मा और सीओ घाटशिला निशांत अंबर) बनाया गया है।
इसे भी पढ़ें
Ghatshila assembly seat: घाटशिला विधानसभा सीट पर जल्द होगा उपचुनाव