साहिबगंज,एजेंसियां: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में झारखंड के तीन सीटों राजमहल, दुमका और गोड्डा के सीटों पर मतदान होना है।
इसी बीच एक खबर आ रही है कि राजमहल के दो उम्मीदवारों का डीसी हेमंत सती ने नामांकन रद्द कर दिया है।
दोनों प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे। इसके बाद अब इस सीट से केवल 15 ही चुनाव मैदान में रह गये हैं।
डीसी हेमंत सती ने दोनों की उम्मीदवारी रद्द करने की वजह शपथ पत्र को नहीं भरना बताया है।
उन्होंने कहा कि निर्दलीय प्रत्याशी नाथालियल माल्टो और गंगाराम माल्टो फॉर्म 6 शपथ पत्र नहीं भरा था। इस वजह से उनका नामांकन रद्द कर दिया गया है।
बताते चलें कि दें कि दुमका, गोड्डा, राजमहल लोकसभा सीटों पर नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशी 17 मई तक दोपहर 3 बजे तक अपना नाम वापस ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
JDU नेता पूनम सिंह ने थामा कांग्रेस का दामन, कहा – देश को बचाने के लिए एकजुट होना होगा





