पार्टियां सीट बंटवारे को लेकर कर रही मंथन
रांची। झारखंड में 18 अक्तूबर को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई। पहले चरण में राज्य के 43 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होना है, जिसके लिए प्रत्याशियों के नामांकन 25 अक्तूबर तक किए जा सकेंगे।
नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्तूबर को होगी और 30 अक्तूबर नाम वापसी की अंतिम तिथि होगी। इस चरण का मतदान 13 नवंबर को निर्धारित है।
आज आ सकती है बीजेपी की पहली सूचीः
चुनाव की इस प्रक्रिया के बीच इंडिया गठबंधन और एनडीए दोनों दल अपने-अपने सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे के मंथन में जुटे हैं।
हालांकि भाजपा की प्रत्याशी सूची का अब भी इंतजार है। पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर सहमति बन गई थी, लेकिन औपचारिक घोषणा अब तक नहीं हो सकी है।
इंडी गठबंधन भी लगा रहा जोरः
वहीं, इंडिया गठबंधन के अंतर्गत कांग्रेस, झामुमो और राजद के बीच सीट बंटवारे को लेकर मंथन जारी है। कांग्रेस के ऑब्जर्वर तारिक अनवर, स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गिरीश चोडनकर और प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर रांची पहुंच चुके हैं।
इसे भी पढ़ें