रांची। करीब पांच माह से वेतन सहित अन्य मांगो को लेकर छोटानागपुर रोप वर्कर्स प्रा. लि. कंपनी आरागेट के मजदूर लगातार धरने पर बैठे हुए हैं। लेकिन इनलोगों की समस्याओं का सामाधान अब तक नहीं हो पाया है और न ही कोई आश्वासन ही दिया है।
बारिश हो या ठंड लगातार सभी मजदूर टेंट लगाकर टाटीसिल्वे में बैठे हुए हैं। मजदूरों का कहना है कि जबतक उनलोगों की मांगें पूरी नहीं हो जाती तबतक वे लोग इसी तरह धरना देते रहेंगे।
सभी को बता चुके हैं अपनी समस्याः
कहा कि इस संबंध में वे लोग कई संबंधित पदाधिकारी स्थानीय विधायक, पूर्व विधायक एवं सांसद को भी समस्याओं से अवगत करा चुके हैं लेकिन गंभीरता से किन्हीं ने नहीं लिया। थक-हारकर वे लोग खुद वहां डटे हुए हैं। घर की आर्थिक स्थिति बेहद ही खराब हो चुकी है।
उनलोगों ने कहा कि पर्व मनाने के लिए सभी कंपनी अपने कर्मियों को बोनस और मिठाईयां बांटते हैं ताकि खुशी-खुशी पर्व मनाएं लेकिन हमलोग पर्व में भी अपने मांग को लेकर सड़क किनारे बैठे हुए हैं।
इसे भी पढ़ें