नयी दिल्ली, एजेंसियां : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत से भेजे गए उनके संदेश को पढ़ा, जिसमें आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख ने कहा है कि उन्हें ज्यादा दिन तक जेल में नहीं रखा जा सकता और लोगों को किये अपने वादे पूरे करने जल्द बाहर आएंगे।
भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) की पूर्व अधिकारी सुनीता ने सक्रिय राजनीति से अबतक दूरी बनाये रखी थी। उनके द्वारा दिये गए वीडियो बयान का आप ने सीधा प्रसारण किया।
एक दिन पहले यहां की एक अदालत ने अरविंद केजरीवाल को कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन के मामले में पूछताछ के लिए 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था।
इसे भी पढ़ें
आबकारी नीति मामले में गिरफ्तारी के खिलाफ अरविंद केजरीवाल पहुंचे उच्च न्यायालय