Bihar Elections 2025:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एनडीए में सीट शेयरिंग पर चल रही चर्चाओं के बीच गुरुवार को चिराग पासवान और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के बीच अहम बैठक हुई। दिल्ली में हुई इस बैठक का उद्देश्य एलजेपी और बीजेपी के बीच सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप देना था। बैठक के बाद दोनों नेताओं ने मीडिया से बातचीत में सकारात्मक संकेत दिए।
नित्यानंद राय ने कहा
नित्यानंद राय ने कहा, “हम दोनों की मुस्कुराहट ही सब कहानी बता रही है। बातचीत सकारात्मक रही। समय से चिराग जी सबकुछ बता देंगे।” वहीं चिराग पासवान ने बैठक के बाद कहा, “बैठक सकारात्मक रही। बाकी सारी बातें बैठकर आराम से बताई जाएंगी।” इससे यह संकेत मिल रहा है कि एलजेपी और बीजेपी के बीच नाराजगी और विवाद का माहौल फिलहाल शांत हुआ है।
बैठक के दौरान मीडिया से सवाल किया गया कि क्या अब चिराग पासवान की नाराजगी खत्म हो गई है, इस पर नित्यानंद राय ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया। बैठक खत्म होने के बाद नित्यानंद राय ने चिराग पासवान को उनकी गाड़ी तक छोड़ा और वहीं तक साथ खड़े रहे।
सूत्रों के अनुसार
सूत्रों के अनुसार, सीट बंटवारे की चर्चा के बीच एलजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक शुक्रवार को दिल्ली में होगी। इसमें चिराग पासवान, राजेश वर्मा और वीणा भारती समेत बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडेय शामिल होंगे। हालांकि अरुण भारती और शांभवी इस बैठक में शामिल नहीं हो सकते हैं। इस बैठक में सीटों के बंटवारे और गठबंधन रणनीति पर अंतिम निर्णय लेने की संभावना है।
विशेषज्ञों का मानना है कि इस बैठक के सकारात्मक संकेत बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के भीतर सामंजस्य बनाए रखने और चुनावी रणनीति को मजबूत करने में मदद कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
Bihar Election 2025: सीट शेयरिंग पर घमासान, NDA और महागठबंधन में खींचतान तेज