Bihar Assembly:
पटना, एजेंसियां। बिहार की राजनीति में इन दिनों नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच की तल्खी और राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है। बुधवार को बिहार विधानसभा में फिर से दोनों नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला।
तेजस्वी बच्चा है: नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी को ‘बच्चा’ तक कह दिया और कहा, “तुम्हारे पिताजी 7 साल मंत्री थे, तुम्हारी माता जी भी मंत्री रहीं, लेकिन तब क्या किया गया? पिछले 20 सालों में हमने जो किया, वह सबके सामने है।” नीतीश ने तेजस्वी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि वह बेवजह हंगामा कर रहे हैं और अगर चुनावी राजनीति करनी है तो उन्हें ‘अंड बंड’ बोलने की बजाय, चुनावी मैदान में उतरकर अपनी बात रखनी चाहिए।
तेजस्वी यादव ने SIR प्रक्रिया को लेकर उठाए सवाल:
तेजस्वी यादव ने SIR (साक्षात्कार/संविधान सुधार) प्रक्रिया को लेकर सवाल उठाए थे और कहा कि संविधान के अनुसार, 18 साल से ऊपर के नागरिकों को वोट का अधिकार है। उन्होंने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाए। इसके जवाब में नीतीश कुमार ने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार ने महिलाओं के लिए 50% आरक्षण दिया और मुस्लिमों के लिए भी कई कदम उठाए।
इससे पहले, मार्च महीने में बजट सत्र के दौरान भी दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी। नीतीश कुमार ने लालू यादव के राजनीतिक उत्थान का श्रेय खुद लिया था, जिसके जवाब में तेजस्वी ने नीतीश पर पलटवार किया था और कहा था कि नीतीश कुमार को दो बार मुख्यमंत्री बनाने में उनका योगदान भी अहम था।
इसे भी पढ़ें
Bihar will make a record: बिहार बनायेगा रिकॉर्ड, हर बूथ पर 1200 से कम होंगे वोटर