कटिहार: बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू प्रमुख नीतीश कुमार ने राजनीति में परिवारवाद को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के परिवार पर शनिवार को निशाना साधा।
उन्होंने दावा किया कि राष्ट्रीय जनता दल शासनकाल के दौरान किसी को नौकरी नहीं दी गयी, राज्य में जो भी नियुक्तियां हुईं, वे उनके कार्यकाल के दौरान हुईं।
कटिहार में एक चुनावी सभा के दौरान लालू प्रसाद और उनके परिवार के सदस्यों पर प्रहार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आजकल कुछ लोग सब कुछ दावा करते हैं। हट गए तो बीवी को बना दिया और अब बाल-बच्चे को… पैदा तो बहुत कर दिए… इतना ज्यादा पैदा करना चाहिए किसी को बाल-बच्चा… लेकिन उतना किया.. और उसी में कई दो बेटी और दो बेटा को लगाकर (राजनीति में)… ये लोग क्या बोलते रहते हैं ।
वे पुरानी बातें भूल जाते हैं इसलिए मैं सभी को बताना चाहता हूं कि कोई भी काम नहीं हो पाता था।’’
इसे भी पढ़ें
चाईबासा में दो एके-47, मैगजीन और भारी संख्या में कारतूस के साथ दो नक्सली गिरफ्तार