Live Ind vs Eng 3rd Test:
लंदन, एजेंसियां। भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेल रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में इंग्लैंड की पहली पारी जारी है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम में एक बदलाव हुआ है, जोश टंग की जगह जोफ्रा आर्चर को टीम में शामिल किया गया है। भारत ने प्रसिद्ध कृष्णा की जगह जसप्रीत बुमराह को मैदान में उतारा है।
Live Ind vs Eng 3rd Test:मैच का हाल
नीतीश रेड्डी ने बेन डकेट (40 गेंदों में 23 रन) को आउट करके इंग्लैंड को पहला झटका दिया। इसके बाद उन्होंने जैक क्राउली को भी अपना शिकार बनाया। क्राउली 43 गेंदों में 18 रन बनाकर ऋषभ पंत के हाथों कैच होकर पवेलियन लौटे। फिलहाल ओली पोप और जो रूट क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। इंग्लैंड का स्कोर करीब 50 रन के आसपास है।
Live Ind vs Eng 3rd Test:दोनों टीमें में शामिल खिलाड़ी
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान व विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।
इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर।
इसे भी पढ़ें
Ind vs Eng 2nd Test Day 4: करुण नायर हुए फेल, भारत की बढ़त 280 के पार